Home » दुनिया » पाक के वित्त मंत्री भ्रष्टाचार रोधी अदालत के समक्ष पेश हुए

पाक के वित्त मंत्री भ्रष्टाचार रोधी अदालत के समक्ष पेश हुए

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 Oct 2017 3:42 PM GMT

पाक के वित्त मंत्री भ्रष्टाचार रोधी अदालत के समक्ष पेश हुए

Share Post

इस्लामाबाद, (भाषा)। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए आज यहां फिर से जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए।

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ाएनएबा ने प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए गए नवाज शरीफ, उनके परिवार के सदस्यों और वित्त मंत्री डार के खिलाफ भ्रष्टाचार और धन शोधन के तीन मामले इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत में दर्ज किए हैं।
उच्चतम न्यायालय ने पनामा पेपर घोटाला मामले में 28 जुलाई को प्रधानमंत्री पद से शरीफ को अयोग्य करार दे दिया था जिसके हफ्तों बाद ये मामले दर्ज किए गए।
67 वर्षीय डार अदालत में पेश हुए लेकिन उनके मुख्य वकील ख्वाजा हारिस पूर्व प्रतिबद्धताओं के चलते मौजूद नहीं थे।
अदालत को बताया गया कि हारिस आज बाद में आएंगे जिसके बाद न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने सुनवाई दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
इस बीच, अदालत ने सुनवाई से छूट की मांग वाली डार की अर्जी भी आज खारिज कर दी।
अभियोजन पक्ष डार के खिलाफ अन्य गवाह पेश करने के लिए तैयार है। इससे पहले इस मामले में तीन गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। डार पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं।

Share it
Top