Home » दुनिया » पीओके में बिजली कटौती, फूटा व्यापारियों का गुस्सा

पीओके में बिजली कटौती, फूटा व्यापारियों का गुस्सा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 Jan 2018 2:14 PM GMT

पीओके में बिजली कटौती, फूटा व्यापारियों का गुस्सा

Share Post

मुजफ्फराबाद, (एजेंसी)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जारी बिजली कटौती और ट्रांसफॉर्मरों की क्षति के विरोध में मुजफ्फराबाद के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों ने नीलम घाटी रोड को बंद कर दिया और टायर जला कर अपना विरोध जाहिर किया।

मुजफ्फराबाद में हो रही बिजली कटौती की वजह से स्थानीय कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, इसीलिए अंजुमन ताजिरान (ट्रेड यूनियन) ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जल एवं विद्युत विकास प्राधिकरण और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, 'हमने अधिकारियों से बात की, लेकिन वो सुन नहीं रहे। जब से झ्श्थ्(ऱ) सत्ता में आई है, हमारी समस्याएं बढ़ गई हैं।' हाइड्रोपावर का केंद्र होने के बावजूद पीओके बिजली कटौती से जूझ रहा है, यहां 4 से 12 घंटे तक बिजली नहीं रहती। एक अनुमान के मुताबिक झ्दख् में करीब 1500 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन इससे उसकी 400 मेगावॉट बिजली की जरूरत पूरी नहीं होती।
झ्दख् की जनता का आरोप है कि इस्लामाबाद उनके संसाधनों का दोहन कर रहा है और इसके बदले उन्हें अंधेरा ही मिल रहा है।

Share it
Top