Home » दुनिया » पुतिन को जीत की बधाई देने पर ट्रंप की आलोचना

पुतिन को जीत की बधाई देने पर ट्रंप की आलोचना

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 2:27 PM GMT

पुतिन को जीत की बधाई देने पर ट्रंप की आलोचना

Share Post

वाशिंगटन, ( एपी)। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के लिए बधाई देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी ही पार्टी के सदस्यों की आलोचना का शिकार होना पड़ा।

आलोचकों में एक प्रमुख सीनेटर का नाम भी शामिल है जिन्होंनेरूस में हुए चुनाव को ढकोसलाबताया है।ट्रंप ने यह भी कहा कि वह और पुतिन हथियारजमा करने की होड़ और अन्य मुद्दों परचर्चा के लिएनिकट भविष्यमें मुलाकात कर सकते हैं।मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में एक और बात गौर करने लायक थी कि ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूसी मध्यस्थता और ब्रिटेन में एक पूर्व जासूस को जहर देकर मारने में उसकी संदिग्ध भागीदारी पर बातचीत नहीं की।
सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति की अध्यक्षता करने वाले सीनेटर जॉनमकेन ने कहा, अमेरिका का राष्ट्रपति दिखावटी चुनावों में जीतने वाले तानाशाहों को बधाई देकर स्वतंत्र विश्व का नेतृत्व नहीं करता।साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप पर ट्रंप प्रशासन पर आक्रमक प्रतिक्रिया देने का दवाब दिया।
ट्रंप की अक्सर आलोचना करने वाले एरिजोना के सीनेटरजेफ फ्लेक ने राष्ट्रपतिके फोन कॉल को अजीबबताया।सीनेटमें बहुमत के नेता मिच मैककोनेल ने कहा कि ट्रंप जिसको चाहें उसको फोन कर सकते हैं लेकिनउनके लिए पुतिन को फोन करना आवश्यक नहीं था।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि पुतिन का फिर से चुना जाना कोई अचंभानहीं था। उन्होंनेकहा, कुछ लोगों कोवोट डालने के लिए पैसा दिया गया और विपक्ष के नेताओं को डराया- धमकाया या जेल में डाल दिया गया।वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्रंप के फोनकॉल का बचाव किया और कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पिछली बार पुतिन के जीतने पर इसी तरह बधाई दी थी।

Share it
Top