Home » दुनिया » आतंकवादी नेटवर्कों के सफाए के लिए पाकिस्तान को करने होंगे और प्रयास: अमेरिका

आतंकवादी नेटवर्कों के सफाए के लिए पाकिस्तान को करने होंगे और प्रयास: अमेरिका

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 2:28 PM GMT

आतंकवादी नेटवर्कों के सफाए के लिए पाकिस्तान को करने होंगे और प्रयास: अमेरिका

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए औरप्रयास करने होंगे। उसे केवल तालिबान के खिलाफ ही नहीं बल्कि दूसरे आतंकवादी संग"नों पर भी कार्वाई करने की जरूरत है।

पिछले शुक्रवार को उप- राष्ट्रपति माइक पेंस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने दक्षिण एशिया रणनीति पर चर्चा की थी।
अगस्त में अपनी नई दक्षिण एशिया नीति में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में पाकिस्तान द्वारा सहयोग न किए जाने की सूरत में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उ"ाने की बात कही थी।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाताओं से कहा,अपनी दक्षिण एशिया रणनीति में एक बात जो राष्ट्रपति ने कही थी वह यह थी कि पाकिस्तान को आतंकवादी संग"नों पर कार्वाई करने की बड़ी जिम्मेदारी उ"ानी चाहिए। हमने निश्चित ही पाकिस्तान को सही दिशा में कुछ सकारात्मक कदम उ"ाते हुए देखा है।
सहायता राशि पर लगी रोक को हटाने के लिए पाकिस्तान शर्तों के कितने करीब पहुंचा है यह पूछने पर नोर्ट ने कहा,लेकिन इस संबंध में और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है जैसे पाकिस्तान को सिर्फ तालिबान के खिलाफ ही नहीं बल्कि हक्कानी नेटवर्क और अन्य नेटवर्कों के खिलाफ भी कार्वाई करनी होगी।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि पिछले दो साल मेंउसने सैन्य अभियानों में सैकड़ों तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
अमेरिका का कहना है कि अबयह तालिबान का दायित्व है कि वह अफगानिस्तान में नई सरकार के साथ शांतिवार्ता करने की अपनी इच्छा को प्रदर्शित करे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी यह साफ कर दिया है कि तालिबान से शांति वार्ता के लिए सभी रास्ते खुले हैं।
युद्धग्रस्त देश में जारी संकट को समाप्त करने के सभी वास्तविक प्रयासों का समर्थन एवं स्वागत करने के तालिबान के बयान पर किए सवाल की प्रतिक्रिया में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, यह दिखाने का दायित्व अब तालिबान का है कि वह अफगानिस्तानकी निर्वाचित सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है।
तालिबान के प्रवक्ता जैबिहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा था, हम देश में मौजूद संकट को समाप्त करने की दिशा में उ"ाए गए हर कदम का समर्थन करते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि गनी ने तालिबान को शांति का सम्मानजनक मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा, उनका प्रस्ताव यह रेखांकित करता है कि शांति न केवल संभव है बल्कि यह राष्ट्रीय एवं धार्मिक जिम्मेदारी भी है।

Share it
Top