Home » दुनिया » जासूस को जहर देने के मामले में पुतिन पर बढ़ रहा दबाव

जासूस को जहर देने के मामले में पुतिन पर बढ़ रहा दबाव

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:22 March 2018 2:30 PM GMT

जासूस को जहर देने के मामले में पुतिन पर बढ़ रहा दबाव

Share Post

मॉस्को, ( एएफपी)। शीतयुद्धकी भांती ब्रिटेन में रूसी जासूस को जहर दिये जाने के मामले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मामले मेंरूस को जिम्मेदार "हराने के लिए कार्वाईकरने की जरूरत पर अपने फांसीसी समकक्ष एमैनुएल मैक्रोंके साथ सहमत हैं। दोनों नेताओं के बीच रूसके खिलाफ कार्वाई करने की सहमति डबल एजेंट सर्गेईक्रीपल और उनकी बेटी युलिया के हत्या की कोशिश के बाद बनी है।
व्हाइट हाउस ने बुधवार को ब्रिटेन और अमेरिका के बीच हुए फोन कॉल के बाद कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेनमें दूसरे देशों के नागरिकोंपर रूस द्वारा किए गए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल परइंग्लैंड के साथ एकजुटता जाहिर की है।
हालांकि यह टिप्पणी पुतिन के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप द्वारा दी गई बधाई के बाद आया है। ट्रंप की आलोचना इस बात पर की गई थी कि उन्होंने जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल होने या इस घटना का जिक्र अपने बयान में नहीं किया था।
ब्रिटेन और इसके सहयोगियों का कहना है कि सर्गेईक्रीपल और उनकी बेटी युलिया पर हमले केपीछे रूस का हाथ था। इन दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। ब्रिटेन का कहना है किउनपर रूस द्वारा तैयार किये गये नर्व एजेंटका इस्तेमाल किया गया है।
मॉस्को ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कल विदेशी राजनयिकों के लिए टीवी पर बयान जारी किया। इसमें एक वरिष्" अधिकारी ब्रिटेन का मजाक रूस फोबिया कह कर उड़ाते हुए दिख रहे हैं।

Share it
Top