Home » दुनिया » भ्रष्टाचार मामले में एक संदिग्ध की तरह नहीं बल्कि एक गवाह की तरह मेरे साथ व्यवहार होः सरकोजी

भ्रष्टाचार मामले में एक संदिग्ध की तरह नहीं बल्कि एक गवाह की तरह मेरे साथ व्यवहार होः सरकोजी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:22 March 2018 2:31 PM GMT

भ्रष्टाचार मामले में एक संदिग्ध की तरह नहीं बल्कि एक गवाह की तरह मेरे साथ व्यवहार होः सरकोजी

Share Post

पेरिस, (एएफपी)। फांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने लीबिया के तत्कालीन शासक मुअम्मर कज्जाफी से2007 में अपने चुनाव प्रचार के लिए अवैध तरीके से धन लेने के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ सबूत नहीं है।

फांस के बड़े राजनीतिक घोटालों में से एक में आरोप तय होने के दूसरे दिन 63 वर्षीय दक्षिणपंथी नेता ने कहा कि2011 में भ्रष्टाचार केइन आरोपों के लगने के बाद से उनका जीवन नारकीय हो गया है।
उन्होंने मजिस्ट्रेट से मांग की है कि इस मामले में उनके साथ संदिग्ध की जगह गवाह की तरह व्यवहार किया जाए। उन्होंने दावा किया कि ये आरोपतानाशाह कज्जाफी या उसके गिरोह के जोड़-घटावके नतीजा हैं।
सरकोजी नेआज प्रकाशित अपनेअदालती बयान में कहा, बिना किसी मजबूत सबूत केश्री कज्जाफी, उनके बेटे, उनके भतीजे, उनके चचेरे भाई, उनके प्रवक्ता और उनके पूर्व प्रधानमंत्री के बयान के आधार पर मुझे आरोपी बना दिया गया।
न्यायधीशों ने फैसला किया है कि उनके पास पांच साल की जांच और पुलिस हिरासत में सरकोजी से दो दिन की पूछताछ के बाद पूर्वफांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
सरकोजी2007-12 के दौरान फांस के राष्ट्रपति रहे थे। उनपर2007 में चुनाव प्रचार के लिए अवैध तरीके से धन प्राप्त करने, अप्रत्यक्ष भ्रष्टाचार और लीबिया सरकार से धन लेने के आरोप तय हुए हैं।
वह फांसीसी मूल के लेबनानी कारोबारी जियाद तकीउद्दीन पर भी बरसे और कहा कि कारोबारी का अतीत संदिग्ध रहा है।
जियाद का दावा है कि उन्होंने साल2006 और2007 में कज्जाफी की तरफ से नकदी से भरे हुए तीन सूटकेस सरकोजी को दिए थे। इसी दौरान सरकोजी राष्ट्रपतिपद के चुनावके लिए अपने पहले अभियान की तैयारी कर रहे थे।

Share it
Top