Home » दुनिया » ट्रंप स्कॉटलैंड में गोल्फ खेलकर सप्ताहांत का लुत्फ उ"ायेंगे

ट्रंप स्कॉटलैंड में गोल्फ खेलकर सप्ताहांत का लुत्फ उ"ायेंगे

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 July 2018 2:44 PM GMT

ट्रंप स्कॉटलैंड में गोल्फ खेलकर सप्ताहांत का लुत्फ उायेंगे

Share Post

लंदन (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्कॉटलैंड में अपने रिजॉर्ट में गोल्फ खेलकर सप्ताहांत का लुत्फ उ"ायेंगे। हालांकि ब्रिटेन की यात्रा के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध जारी है।

पर्यावरण समूह ग्रीनपीस ने एक बैनर ट्रम्प ः वेल बिलो पार के साथ एक पैराग्लाइडर उडाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति आयरशायर स्थित अपने रिजॉर्ट पहुंचे जहां वह और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप "हरे हुए है। अमेरिकी राष्ट्रपति जहां "हरे हुए है वह उड़ान निषिद्ध क्षेत्र है और इस क्षेत्र से कुछ गज पहले एक प्रदर्शनकारी पायलट घुस आया।

स्कॉटलैंड पुलिस के सहायक प्रमुख कांस्टेबल मार्क विलियम्स ने कहा , प्रतिबंधित क्षेत्र में उडान भरना अपराध है और अधिकारी उड़ान निषिद्ध क्षेत्र में विमान उड़ाने वाले पायलट का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रहे है।

महा रानी एलिजाबेथ के साथ विंडसर कैसल में कल शाम चाय पर मुलाकात करने के बाद ट्रंप स्कॉटलैंड पहुंचे। ट्रंप की मां स्कॉटिश हैं।

इस बीच ट्रंप की ब्रिटिश यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति कल पार्लियामेंट स्द्रायर पर गये थे। प्रदर्शनकारी और ट्रंप विरोधी लोग कल शाम स्कॉटलैंड में ग्लासगो के जार्ज स्द्रायर और डुंडी में इकट्टा हुए।

ट्रंप हेलसिंकी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के मद्देनजर फिनलैंड की यात्रा भी करेंगे।

Share it
Top