Home » दुनिया » अगले साल सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में आने की अनुमति देगा अमेरिका

अगले साल सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में आने की अनुमति देगा अमेरिका

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:18 Sep 2018 5:51 PM GMT

अगले साल सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में आने की अनुमति देगा अमेरिका

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को फैसला किया कि 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि 2018 में यह संख्या 45,000 है।

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2019 में शरणार्थियों और शरण मांगने वालों की तादाद बढ़कर 3,10,000 हो जाएगी। नये मानदंडों के तहत हमने अगले साल 30,000 शरणार्थियों को शरण देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि संभावना है कि अमेरिका शरण मांगने वाले 2,80,000 से ज्यादा लोगों की अर्जियों पर भी विचार करेगा। पोम्पिओ ने कहा कि फिलहाल अमेरिका में 8,00,000 से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने देश में शरण पाने के लिए आवेदन दिया है और उनकी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।

Share it
Top