Home » दुनिया » बगदाद में दोहरे आत्मघाती हमले में 38 की मौत

बगदाद में दोहरे आत्मघाती हमले में 38 की मौत

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Jan 2018 6:04 PM GMT

बगदाद में दोहरे आत्मघाती हमले में 38 की मौत

Share Post

बगदाद, (एपी)। मध्य बगदाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आज एक के बाद एक हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने व्यस्ततम समय में शहर के तायरान चौराहे पर खुद को उड़ा लिया। तायरान चौराहा भीड़-भाड़ वाला कारोबारी केंद्र है जहां काम की तलाश में सुबह से ही दिहाड़ी मजदूर जुट जाते हैं। अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि इस दोहरे विस्फोट में कम से कम 105 लोग घायल हो गए।इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने हमले में क्रमशः 26 लोगों और कम से कम 16 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी। एंबुलेंस पहुंचने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में प्रवेश वर्जित कर दिया गया। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा पूर्व में किए गए हमलों जैसा ही मालूम होता है। आज हुए हमले ने इराकी राजधानी में रह रहे लोगों को हैरान कर दिया क्योंकि सुरक्षा बलों द्वारा बगदाद और अन्य इलाकों से आईएस आतंकियो को खदेड़े जाने के बाद इन हिस्सों में ऐसे हमले बहुत हद तक घट गए थे।इराकी और अमेरिकी अधिकारियों ने चेताया था कि इराकी सेना और अमेरिका नीत सैन्य ग"बंधन द्वारा देश भर से इस्लामिक स्टेट समूह को उखाड़ फेंकने के बावजूद आईएस द्वारा इस तरह के हमले किए जा सकते हैं।

Share it
Top