Home » दुनिया » अफीका में मिला दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा

अफीका में मिला दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 2:40 PM GMT

अफीका में मिला दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा

Share Post

मसेरू । अफीकी देश लेसोथो में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा मिला है। हीरा खदान करने वाली कंपनी जेम डायमंड्स ने इसकी जानकारी दी। विशेषज्ञों ने इसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ डॉलर (करीब 253 करोड़ रुपये) लगाई है। 910 कैरेट का यह हीरा देश की लेटसेंग खान से मिला है। 2006 में यहीं से 630 कैरेट का हीरा मिला था। 2006 से अब तक लेटसेंग खान से कई बड़े और कीमती हीरे मिल चुके हैं।

अफीकी देश बोत्सवाना की एक खान में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला। यह हीरा पिछले 100 सालों का सबसे बड़ा हीरा (1,111 कैरट की हाई क्वालिटी) बताया गया था। अफीकी देश बोत्सवाना में मिले इस हीरे को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कहा गया। बोत्सवाना दुनिया में हीरा उत्पादक में दूसरे नम्बर पर आता है। 100 साल बाद मिले इस हीरे के लिए कनाडा की एक कंपनी लुकारा डायमंड कार्पोरेशन ने दावा किया था कि इस हीरे का मिलना सदी की सबसे बड़ी खोज है।
अफीका में हीरे की खदान से एक दुर्लभ हीरा निकाला गया था। नीले रंग का यह हीरा 25.5 कैरेट का था। उस दौरान विशेषज्ञों ने इस दुर्लभ हीरे की कीमत 53 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी थी। कुलीनन खदान से हाल के वर्षो में ऐसे ही कई और हीरे निकाले जा चुके हैं, जिन्हें मोटी कीमतों पर बेचा गया था।
इसी प्रकार मई, 2009 में कंपनी को ऐसा ही एक बगैर तराशा हुआ 26.6 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ था। कंपनी को उस समय भी हीरे की नीलामी में तकरीबन 53 करोड़ रुपये मिले थे। नीलामी में हीरे के खरीददार ने उसे जोसेफाइन का सितारा नाम दिया था। इससे पहले 2012 में भी कुलीनन के खान से निकले एक अन्य नीले रंग के हीरे को 58 करोड़ रुपये में बेचा गया था, जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड था।
वर्ष 1905 में अपनी तरह का नायाब और बेहद मशहूर हीरा अफीका का सितारा भी इस कुलीनन की खान से निकाला गया था। मोती की तरह दिखने वाले 530 कैरेट के उस हीरे को किंग एडवर्ड सातवें को उपहार में दे दिया गया था और तब से वह ब्रिटेन की शाही हीरे जवाहरात का एक हिस्सा है। जो वर्तमान में ब्रिटेन के शाही खजाने में हैं। कुलिनन डायमंड को नौ टुकड़ों में काटा गया था। इसमें से कई टुकड़े ब्रिटिश ाढाउन में जड़े हुए हैं।

Share it
Top