Home » दुनिया » हसीना ने बांग्लादेश में 560 आदर्श मस्जिदें, इस्लामी विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की

हसीना ने बांग्लादेश में 560 आदर्श मस्जिदें, इस्लामी विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:4 Nov 2018 3:11 PM GMT

हसीना ने बांग्लादेश में 560 आदर्श मस्जिदें, इस्लामी विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की

Share Post

ढाका, (भाषा)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार सऊदी अरब की मदद से 560 आदर्श मस्जिदें और एक इस्लामी विश्वविद्यालय बनाएगी। हसीना के इस कदम को अगले महीने प्रस्तावित संसदीय चुनाव से पहले कट्टरपंथियों को लुभाने का प्रयास माना जा रहा है।

ढाका ट^िब्यून ने खबर दी कि हसीना ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं में सऊदी अरब सरकार हमारी मदद करेगी।

हसीना की अवामी लीग पार्टी को धर्मनिरपेक्ष जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी को कट्टरपंथियों की हिमायती माना जाता है। कौमी मदरसों के हजारों छात्रों और शिक्षकों ने रैली में भाग लिया। रैली में कौमी नेताओं ने प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार सत्ता में देखने की इच्छा जताई।

Share it
Top