Home » दुनिया » उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्राrकरण की दिशा में साहसिक कदम उठाना चाहिएः दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्राrकरण की दिशा में साहसिक कदम उठाना चाहिएः दक्षिण कोरिया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:10 Jan 2019 3:06 PM GMT

उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्राrकरण की दिशा में  साहसिक  कदम उठाना  चाहिएः दक्षिण कोरिया

Share Post

सोल, (एएफपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता रुकने के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्राrकरण के लिए अधिक साहसिक, व्यावहारिक कदम उ"ाने की आवश्यकता है ताकि उस पर लगे प्रतिबंध हट सकें।

उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्राrकरण की दिशा में काम करने का संकल्प बार बार दोहराया है। यह परिभाषा स्पष्ट नहीं है। मून ने स्वीकार किया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सिंगापुर में अपने पहले शिखर सम्मेलन में जो समझौता किया वह कुछ हद तक अस्पष्ट है।

उन्होंने इस बात का भी संदेह व्यक्त किया कि किम की परमाणु निरस्त्राrकरण की अवधारणा अमेरिका द्वारा की गई मांग से अलग हो सकती है। मून ने सोल में ब्लू हाउस में संवाददाताओं से साथ ही कहा, लेकिन किम ने मुझे, ट्रंप, शी जिनपिंग और पुतिन सहित विश्व के कई नेताओं को भरोसा दिया था कि उनकी अवधारणा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मांग से किसी भी तरह अलग नहीं है।

Share it
Top