Home » दुनिया » जापान के समुद्र तट में व्यापारी जहाज से टकराने वाले अमेरिकी पोत चालक दल के सात सदस्य लापता

जापान के समुद्र तट में व्यापारी जहाज से टकराने वाले अमेरिकी पोत चालक दल के सात सदस्य लापता

👤 admin5 | Updated on:17 Jun 2017 4:49 PM GMT
Share Post

तोक्यो, (एएफपी) जापान के समुद्र तट पर फिलीपीन का झंडा लगे एक व्यापारी जहाज और अमेरिकी पोत के बीच हुयी टक्कर में अमेरिकी पोत के चालक दल के सात सदस्य लापता हो गये हैं, जबिक अमेरिकी पोत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सेना ने एक बयान में बताया कि इस टक्कर में यूएसएस फित्जगेराल्ड के कमांडिंग अधिकारी ब्रायसे बेंसन समेत दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये। इसमें कहा गया है कि कमांडिंग अधिकारी समेत दो सैनिकों को चिकित्सकीय मदद के लिये यूएसएस फित्जगेराल्ड से अमेरिकी नौसेना अस्पताल योकोसुका में पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि अभी तक चालक दल के सात सदस्यों के लापता होने की खबर है और जापान के तटरक्षक बल उनकी तलाश कर रहे हैं। अमेरिकी एवं जापानी तटरक्षक बल ने संयुक्त बयान में कहा कि यह टक्कर अमेरिकी मिसाइल पोत और एसीएक्स क्ढ्रिस्टल के बीच स्थानीय समयानुसार करीब 220 बजे तोक्यो के दक्षिणपूर्वी तट इजु प्रायद्वीप के करीब हुयी। तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने बताया, त्र्हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह लोग अमेरिकी सेना की ओर से उपलब्ध जानकारी के आधार पर कार्वाई कर रहे हैं।

Share it
Top