Home » दुनिया » दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स डोनाल्ड ट्रंप पर 20 अरब का कर्ज

दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स डोनाल्ड ट्रंप पर 20 अरब का कर्ज

👤 admin5 | Updated on:17 Jun 2017 4:51 PM GMT

दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स डोनाल्ड ट्रंप पर 20 अरब का कर्ज

Share Post

वॉशिंगटन (एजेंसी)। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जर्मनी के कर्जदार हैं। इसका खुलासा अमेरिकी सरकार के एथिक्स कार्यालय की ओर जारी वित्तीय रिपोर्ट में किया गया है। इसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप पर जर्मनी, अमेरिका और अन्य उधारदाताओं का 20 अरब रुपये (3156 कड़ डॉलर) से ज्यादा का कर्ज है। अमेरिका की संघीय वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप पर यह कर्ज साल 2017 के मध्य के दौरान का है।

सफल कारोबारी से राष्ट्रपति बनने वाले डोनाल्ड ट्रंप के नए वाशिंगटन होटल से करीब दो करोड़ डॉलर से ज्यादा का मुनाफा हुआ। व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित इस होटल को सितंबर में खोला गया था। इसके अलावा विंटर व्हाइट हाउस के नाम से मशहूर फ्लोरिडा स्थित मार--लागो रेस्तरां के मुनाफे में भी इजाफा हुआ है। साल 2016 और 2017 के शुरुआत के बीच ट्रंप की आय कम से कम 594 करोड़ डॉलर रही। ट्रंप को सबसे ज्यादा 1159 करोड़ डॉलर का फायदा मियामी स्थित ट्रंप नेशनल डोराल गोल्फ रिजॉर्ट से हुआ। हालांकि पिछली बार इससे 132 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ था। 98 पेज की रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के सफल कारोबारियों में शुमार डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति 14 अरब डॉलर है। एथिक्स कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पर ड्यूश बैंक ट्रस्ट कंपनी अमेरिकाज की कम से कम 13 करोड़ डॉलर की देनदारी है।

यह कंपनी जर्मनी की ड्यूश बैंक एजी की यूनिट है। इसके अलावा ट्रंप पर लैडर कैपिटल कोर्प की कम से कम 11 करोड़ डॉलर की देनदारी है। यह कॉमर्शियल रियल एस्टेट कर्जदाता कंपनी है, जिसके कार्यालय न्यूयॉर्प, लॉस एंजिलिस और फ्लोरिडा में स्थित हैं।

Share it
Top