Home » दुनिया » वेनेजुएला सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हुई

वेनेजुएला सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हुई

👤 admin 4 | Updated on:23 Jun 2017 11:48 AM GMT

वेनेजुएला सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हुई

Share Post

काराकस, (एएफपी) काराकस में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक 22 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी। इसे मिला कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के शासनकाल के खिलाफ पिछले तीन महीने से जारी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी।

लोक मंत्रालय ने कल ट्विटर पर बताया कि राजधानी के अल्टामीरा क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। लेकिन मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि युवक की मौत किस हथियार से हुई।

विपक्षी सांसद जोस मैनुअल ओलिवेरस ने दावा किया कि युवक की मौत सरकारी सुरक्षाकर्मी की गोली लगने से ही हुई है।

मादुरो सरकार के खिलाफ एक अप्रैल से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें प्रदर्शनकारी उन्हें हटाने और नये चुनाव कराने की मांग कर रहे है।

अभियोजकों का कहना है प्रदर्शन कई बार हिंसक हुआ जिसमें अब तक।,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है। जबकि गैर सरकारी संग"न फोरम पैनल के मुताबिक, अब तक 3,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मादुरो को देश में पैदा हुए आथ&िक संकट के लिए दोषी "हराया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप खान्न, दवाओं और अन्य बुनियादी सामग्री की घोर किल्लत दर्ज की गयी है।

समाजवादी नेता का कहना है कि यह संकट अमेरिकी समथ&ित साजिश है।

Share it
Top