Home » दुनिया » जापानी ऑटो कंपनी निसान के सीईओ देंगे इस्तीफा

जापानी ऑटो कंपनी निसान के सीईओ देंगे इस्तीफा

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Sep 2019 2:05 PM GMT

जापानी ऑटो कंपनी निसान के सीईओ देंगे इस्तीफा

Share Post

टोक्यो । जापान की ऑटो कंपनी निसान को एक बार फिर सीईओ संकट से जूझने वाली है, क्योंकि वर्तमान सीईओ इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अधिक भुगतान लेने की बात स्वीकार करने के कुछ दिनों बाद निसान के सीईओ हिरोटो सैकावा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।हालांकि निसान कंपनी ने इस खबर पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि रात भर में ही यह बात सामने आई है। इससे पहले पूर्व सीईओ घोस्न की वित्तीय हेराफेरी से कंपनी को लग चुका है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी की साख गिरी है। इस झटके से कंपनी उबर रही थी कि वर्तमान सीईओ ने अधिक भुगतान लेने की बात मानकर कंपी को एक और झटका दिया है।

विदित हो कि सीईओ कब इस्तीफा देंगे या उनकी जगह कौन लेंगे, इसका फैसला नहीं हुआ है। लेकिन हिरोटो सैकावा ने कंपनी के वरीय प्रबंधकों को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है। जानकारी के मुताबिक, निसान के निदेशक मंडल के सदस्य सोमवार को योकोहामा में बैठक कर रहे हैं जहां इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

Share it
Top