Home » दुनिया » रूस की शीर्ष अदालत ने पोलैंड के नागरिक की सजा रखी बरकरार

रूस की शीर्ष अदालत ने पोलैंड के नागरिक की सजा रखी बरकरार

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Sep 2019 12:23 PM GMT

रूस की शीर्ष अदालत ने पोलैंड के नागरिक की सजा रखी बरकरार

Share Post

मास्को । रूस के शीर्ष न्यायालय ने जासूसी के दोषी पोलैंड के एक नागरिक को राहत नहीं दी और उसकी 14 की सजा बरकरार रखी है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि मास्को की एक अदालत ने पिछले जून में मारियन रद्जाज्वेस्की को सैन्य सूचना प्राप्त करने के प्रयास का दोषी पाया था जिसमें 'सरकारी गोपनीय जानकारी शामिल थी। रूसी एफएसबी सुरक्षा सेवा के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने इस सजा को वैध और उचित करार दिया।

एफएसबी ने बताया कि पोलैंड के नागरिक ने रूसी एस-300 वायु रक्षा प्रणाली से जुड़ी गोपनीय जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की । उसने कहा कि रद्जाज्वेस्की को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह लेनदेन पूरा करने का प्रयास कर रहा था।

एफएसबी ने रद्जाज्वेस्की पर पोलैंड के एक संगठन के लिए काम करने का आरोप लगाया है जो (पोलैंड का) राष्ट्रीय सशस्त्र एवं विशेष बल का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

Share it
Top