Home » दुनिया » अमेरिका ने 28 चीनी हस्तियों और कंपनियों को काली सूची में डाला

अमेरिका ने 28 चीनी हस्तियों और कंपनियों को काली सूची में डाला

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Oct 2019 3:58 AM GMT

अमेरिका ने 28 चीनी हस्तियों और कंपनियों को काली सूची में डाला

Share Post

वाशिंगटन । अमेरिका ने मानवाधिकार उल्लंघन और शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों को निशाना बनाने में संलिप्त रहने के लिए 28 चीनी हस्तियों और कंपनियों को काली सूची में डाल दिया है। अब ये कंपनियां अमेरिकी उत्पाद नहीं खरीद सकेंगी। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजासी एएफपी के मुताबिक, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने सोमवार को इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका चीन में अल्पसंख्यकों पर निर्मम अत्याचार को सहन नहीं कर सकता है और नहीं करेगा।

विदित हो कि काली सूची में डाली गई हस्तियों और कंपनियों में सर्विलांस कंपनी हिकविजन, कृत्रिम इंटेलीजेंस कंपनी मेगवी और सेंस टाइम भी शामिल हैं। काली सूची में दर्ज हस्तियों और कंपनियों के नाम बुधवार को अमेरिकी संघीय रजिस्टर में प्रकाशित किए जाएंगे।

दरअसल, यह प्रतिबंध ऐसे समय लगाया गया है जब अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी जंग की वजह से तनाव चरम पर है। इस दौरान चीन अपने शिनजियांग प्रांत में भी मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर कहर बरपा रहा है। अमेरिका का कहना है कि चीन दस लाख मुसलमानों को हिरासत केंद्रो में बंधक बना कर रखे हुए है और उनके उपर अत्याचार कर रहा है। एजेंसी हिस

Share it
Top