Home » दुनिया » चीन ने अमेरिका पर लगाया चीनी पेशेवरों के उत्पीड़न का आरोप

चीन ने अमेरिका पर लगाया चीनी पेशेवरों के उत्पीड़न का आरोप

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 8:41 AM GMT

चीन ने अमेरिका पर लगाया चीनी पेशेवरों  के उत्पीड़न का आरोप

Share Post

बीजिंग । चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका चीनी विद्धानों, छात्रों, उद्यमियों और वैज्ञानिकों को वीजा देने से इनकार कर या वीजा रद्द कर उनका उत्पीड़न कर रहा है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका का यह कदम चीनी कर्मियों की सुरक्षा और वैधिक अधिकारों का हनन है और साथ ही यह उनके सन्निहित हितों की अनदेखी है।

चीन की इस आशय की शिकायत तब सामने आई जब बुधवार को चीन ने अपने देश की कंपनियों पर अमेरिकी प्रौद्योगिकी खरीदने लगाए गए प्रतिबंध हटाने की मांग की। हालांकि अमेरिका का कहना है कि ये कंपनियां अमेरिकी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के दमन के लिए करती है। विदित हो अमेरिका ने 28 चीनी कंपनियों पर यह प्रतिबंध सोमवार को लगाया था। एजेंसी हिस

Share it
Top