Home » दुनिया » पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को पाक ने भेजा करतारपुर आने का आमंत्रण

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को पाक ने भेजा करतारपुर आने का आमंत्रण

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 11:20 AM GMT

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को पाक ने भेजा करतारपुर आने का आमंत्रण

Share Post

इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को औपचारिक रूप से निमंत्रण भेजा है। साथ ही इसकी घोषणा भी कर दी है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान निश्चित समय पर करेंगे। भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर नौ नवंबर को खोला जाएगा।

इस बीच पंजाब सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नौ नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होंगे। अर्थात पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इस जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है।

उल्लेखनीय है कि करतारपुर साहिब गलियारा भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के नरोवाल में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ता है। एजेंसी हिस

Share it
Top