Home » दुनिया » फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में रहेगा पाकिस्तान

फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में रहेगा पाकिस्तान

👤 Veer Arjun | Updated on:17 Oct 2019 4:01 AM GMT

फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में रहेगा पाकिस्तान

Share Post

नई दिल्ली/इस्लामाबाद । फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने में नाकाम रहने को लेकर पाकिस्तान को फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में ही रखने का फैसला किया है। एफएटीएफ ने साथ ही देश को आतंक के वित्तपोषण के "पूर्ण उन्मूलन" के लिए "अतिरिक्त उपाय" करने का निर्देश दिया है।

पाकिस्तान के एक दैनिक अखबार के मुताबिक एफएटीएफ की मंगलवार को पेरिस में हुई बैठक में पाकिस्तान द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की गई । इस बैठक में इस्लामाबाद को आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को इन चार महीनों में कदम उठाने का निर्देश दिया। इन फैसलों की औपचारिक घोषणा 18 अक्टूबर को की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को जून 2018 में एफएटीएफ द्वारा ग्रे लिस्ट में रखा गया था और 27-पॉइंट एक्शन प्लान के कार्यान्वयन को पूरा करने के लिए 15 महीने का समय दिया गया थ। जिसमें विफल रहने पर इसकी अवधि फरवरी 2020 तक बढ़ा दी गयी है।

Share it
Top