Home » दुनिया » सीरिया पर सैन्य अभियान रोकेगा तुर्की

सीरिया पर सैन्य अभियान रोकेगा तुर्की

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2019 6:32 AM GMT

सीरिया पर सैन्य अभियान रोकेगा तुर्की

Share Post

अंकारा । तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगोलू ने कहा है कि सीरिया के सुरक्षा बफर क्षेत्र मे कुर्द बलों की वापसी के लिये तुर्की उत्तरी सीरिया में सैन्य अभियान को रोकेगा।इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्डोगन ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेनस के साथ यहां चार घंटे तक बैठक की जिसमे दोनों पक्ष सीरिया में सैन्य अभियान को 120 घंटो तक रोकने पर सहमत हुए।

श्री मेवलुत ने कहा, " हम पांच दिन तक सीरिया में कोई सैन्य अभियान नहीं चलाएंगे। यह कोई युद्धविराम संधि नहीं है, हमने बस रुकने का निर्णय लिया है। इस दौरान हम कुरदीश सुरक्षा बलों को क्षेत्र से निकल जाने का मौका दे रहे है। हम हालांकि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे।"

Share it
Top