Home » दुनिया » इमरान सरकार के खिलाफ 31 अक्टूबर को निकलेगा आजादी मार्च

इमरान सरकार के खिलाफ 31 अक्टूबर को निकलेगा आजादी मार्च

👤 Veer Arjun | Updated on:20 Oct 2019 4:41 AM GMT

इमरान सरकार के खिलाफ 31 अक्टूबर को निकलेगा आजादी मार्च

Share Post

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में बनी सरकार पर कथित चुनावी धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए 31 अक्टूबर को आजादी मार्च निकाला जाएगा।

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजल ने यह आरोप लगाया है और आजादी मार्च निकालने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस मार्च को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों को भी तैनात किया जाएगा।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने इस मार्च को समर्थन देने की घोषणा की है।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री के आवास पर हुई बैठक में मार्च को रोकने के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गई। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के साथ बातचीत की जाएगी। बातचीत विफल होने पर सुरक्षाबलों को सरकारी भवनों के बाहर तैनात किए जाने का भी फैसला लिया गया है।

प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फिरदौस आशान ने कहा कि सरकार बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को संभालने का पूरा प्रयास कर रही है। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो दंगे भड़क सकते हैं। जिसके लिए एक आपात योजना भी तैयार की गई है।

Share it
Top