Home » दुनिया » अमेरिका में सिखों ने किनकेड अग्नि पीड़ितों के लिए चलाया लंगर

अमेरिका में सिखों ने किनकेड अग्नि पीड़ितों के लिए चलाया लंगर

👤 manish kumar | Updated on:8 Nov 2019 12:56 PM GMT

अमेरिका में सिखों ने किनकेड अग्नि पीड़ितों के लिए चलाया लंगर

Share Post

लॉस एंजेल्स । उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के सिख गुरुद्वारों की ओर से किनकेड अग्नि पीड़ितों के लिए मरीन काउंटी फ़ेयरग्राउंड '' सैन राफ़ेल'' में एक विशेष लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।

सिख फ़ाॅर ह्यूमेनिटी के नाम से गठित एक सिख संगठन ने इस लंगर के जरिए सात सौ लोगों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की थी। लंगर के लिए फ़्रीमोंट गुरुद्वारे की ओर से गरमागरम भोजन तैयार किया गया था। इसके लिए गुरुद्वारे की ओर से विशेष रूप से तीन ट्रकों का इस्तेमाल किया गया गया।

उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर रेड क्रास और सालवेशन आर्मी ने राहत केंद्र बनाए हैं, जहां अग्नि पीड़ितों को ठहराया गया है। सिख फ़ॉर ह्यूमेनिटी ने एक बयान में कहा है कि सटोकटन के सेंट मैरी डाइनिंग रूम में वर्ष भर के लिए एक किचन बनाया गया हैं, जहां पीड़ितों को नाश्ते, दोपहर और रात का भोजन भी दिया जाएगा।

विदित हो, उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में सोनामा काउंटी में किनकेड के जंगल की आग 75 हज़ार एकड़ में फैल गयी थी, जबकि इसमें 124 ढांचे जल कर राह हो गाए थे जिनमें 57 घर भी शामिल थे। हिस

Share it
Top