Home » दुनिया » ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई शुरू

ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई शुरू

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Nov 2019 3:41 AM GMT

ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई शुरू

Share Post

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है। मामले की पड़ताल के पहले दिन 'सार्वजनिक साक्ष्य' में अमेरिका के दो राजनयिकों ने इशारा किया है कि ट्रम्प ने अपने राजनीतिक उद्देशों की पूर्ति के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह की सुनवाई पिछले दो दशक में पहली बार हो रही है।

बुधवार को सार्वजनिक सुनवाई के दौरान डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेट बहुल निम्न सदन की इंटेलीजेंस समिति ने अमेरिका के दो वरिष्ठ राजनयिकों बिल टेलर (यूक्रेन में राजदूत) तथा जार्ज केंट (स्टेट डिपार्टमेंट में सहायक सचिव) से यूक्रेन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कथित मंतव्यों के बारे में पूछताछ की थी। यह पूछताछ करीब छह घंटों तक चली।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिल टेलर ने अपने साक्ष्य में कहा कि ट्रम्प ने यूक्रेन नीति की बजाय अपने प्रतिद्वंद्वी (2020 में राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में एक) जोई बिडेन और उनके बेटे हंटर की जांच में ज्यादा रुचि ली थी। इस पड़ताल का उद्देश्य 25 जुलाई को ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के बीच हुई उस बातचीत का पता लगाना है जिसमें ट्रम्प ने यूक्रेन को मिलिट्री सहायता दिए जाने के बदले राजनीतिक पक्षपात की मांग की थी। वह जोई बिडेन के खिलाफ जांच का आश्वासन चाहते थे।

बिल ने कहा कि कीव के एक रेस्तरां में यूरोपीय यूनियन के अमेरिकी राजदूत गार्डन स्काटलैंड और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत के बाद ट्रम्प और गार्डन की फोन पर बातचीत हुई। उस टेलीफोनिक बातचीत में उसने जो कुछ सुना, उसके आधार पर वह अपनी बात कह रहे हैं।

Share it
Top