Home » दुनिया » इंडोनेशिया में 7.1 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में 7.1 तीव्रता का भूकंप

👤 manish kumar | Updated on:15 Nov 2019 2:09 PM GMT

इंडोनेशिया में 7.1 तीव्रता का भूकंप

Share Post

जकार्ता । इंडोनेशिया में गुरुवार देर रात उत्तरी मालुकु प्रांत के तटवर्ती क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, टरनेट शहर के उत्तर-पश्चिम में 139 किलोमीटर (86 मील) दूर क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई थी। इससे पहले अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी थी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप आने के बाद वहां के लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग वहां से सुरक्षित जगहों पर चले गए। भूकंप के झटके सुलावेसी द्वीप पर भी महसूस किया गया।

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके भारत के निकोबार द्वीप में भी गुरुवार देर रात 12.01 मिनट पर महसूस किए गए। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई थी। हिस

Share it
Top