Home » दुनिया » मात्सुगु असकावा एशियाई विकास बैंक के चुने गए नए अध्यक्ष

मात्सुगु असकावा एशियाई विकास बैंक के चुने गए नए अध्यक्ष

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2019 9:39 AM GMT

मात्सुगु असकावा एशियाई विकास बैंक के चुने गए नए अध्यक्ष

Share Post

मनीला । मात्सुगु असकावा एशिशई विकास बैंक के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। वह अभी जापान के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, 61 वर्षीय असकावा एशियाई विकास बैंक के दसवें अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार 17 जनवरी, 2020 में ग्रहण करेंगे। वह बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ताकेहिको नकाउ के शेष कार्यकाल को पूरा करेंगे।

एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष और कोरियाई गणराज्य के उपप्रधानमंत्री हांग नाम की ने कहा कि असकावा को अंतरराष्ट्रीय वित्त का लंबा अनुभव है। वह एशिया और एशिया प्रशांत के समावेशी विकास के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे।

विदित हो कि असकावा के पास करीब चार दशकों का अनुभव है। इस दौरान वह जापान के वित्त मंत्रालय में कई शीर्ष पदों पदों पर रहे हैं।वह विकासात्मक नीति निर्माण, अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार और अंतरराष्ट्रीय कर नीति के मामले में माहिर हैं।

Share it
Top