Home » दुनिया » महाभियोग मामले में बेटे का नाम आने पर मेलानिया नाराज

महाभियोग मामले में बेटे का नाम आने पर मेलानिया नाराज

👤 manish kumar | Updated on:5 Dec 2019 11:22 AM GMT

महाभियोग मामले में बेटे का नाम आने पर मेलानिया नाराज

Share Post

वाशिंगटन । अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है कि राष्ट्रपति महाभियोग सुनवाई में उनके बेटे के नाम का निरर्थक सहारा लिया गया है.

बुधवार को प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के सम्मुख एक लीगल स्कालर प्रो. पामेला करलन ने अपने साक्ष्य के समय मजाक-मजाक में 13 साल के बरान ट्रम्प के नाम का उल्लेख कर दिया था. उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति अपने बेटे का नाम बैरोन रख सकते हैं लेकिन उसे नवाब बना नहीं सकते.' इसके बाद वहां उपस्थित तमाम लोग हंस पड़े.इस पर मेलेनिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि बच्चे की गोपनीयता जरूरी है. उसे राजनीति में घसीटना अनुचित है. इसके लिए उन्हें शर्मसार होना चाहिए.

स्टैन्फर्ड में प्रोफेसर पामेला करलन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. उन्होंने प्रथम महिला से तत्काल क्षमा याचना की है.ट्रंप के खिलाफ चलाए गए महाभियोग मामलों की पहली सुनवाई में डेमोक्रेट्स की ओर से कार्लन गवाह थीं. वकील ने ट्रंप पर कई अभियोग अपराध मामलों के आरोप लगा और कहा कि उन्‍होंने व्‍यक्तिगत कारणों से अपने पद का दुरुपयोग किया. उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को हराने के लिए यूक्रेन से मदद मांगी.

Share it
Top