Home » दुनिया » ट्रंप ने चीन को कर्ज देने पर विश्व बैंक पर उठाये सवाल

ट्रंप ने चीन को कर्ज देने पर विश्व बैंक पर उठाये सवाल

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Dec 2019 1:57 PM GMT

ट्रंप ने चीन को कर्ज देने पर विश्व बैंक पर उठाये सवाल

Share Post

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को कर्ज देने पर विश्व बैंक पर जमकर बरसे हैं । ट्रंप ने ट्वीट किया जिसमें कहा गया था कि विश्व बैंक चीन को कर्ज क्यों दे रहा है। चीन के पास अपार धनराशि है और अगर नहीं भी है तो वह इसके इंतजाम कर सकता है। इसलिए कर्ज देना रोक दें।

ट्रंप के वित्त सचिव स्टीवन मनुचिन ने भी हाउस ऑफ रिप्रसेनटेटिव की कमेटी को बताया कि अमेरिका ने चीन में कर्ज के कई सालाना कार्यक्रम और परियोजनाओं पर एतराज जताया है।

अमेरिका का मानना है कि चीन स्वयं अपना वित्त पोषण कर सकता है और वह विश्व बैंक के कर्जों पर निर्भर नहीं है क्योकि समझा जाता है कि विश्व बैंक के वित्तीय संसाधन गरीब देशों के लिए हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन में पिछले 18 महीनों से व्यापार को लेकर टकराव चल रहा है।

Share it
Top