Home » दुनिया » चिली की सेना का विमान लापता, 38 लोग थे सवार

चिली की सेना का विमान लापता, 38 लोग थे सवार

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Dec 2019 5:51 AM GMT

चिली की सेना का विमान लापता, 38 लोग थे सवार

Share Post

सेंटियागो । चिली की सेना का विमान सोमवार को अपने रडार से गायब हो गया। इस विमान में कुल 38 लोग सवार थे।

चिली वायु सेना की रिपोर्ट के मुताबिक एविएशन#10 ग्रुप के सी-130 हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट ने 4.55 बजे उड़ान भरी और 6.13 बजे पर रेडियो संपर्क टूट गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 38 लोग सवार थे, जिनमें से 17 क्रू मेंबर और 21 यात्री हैं। इसे लेकर स्टेट अलर्ट घोषित कर दिया गया है और प्रशासन ने बचाव दल को सक्रिय कर दिया है।

यह विमान दक्षिण चिली के पंटा एरिनास के चाबुनको एयरबेस से राष्ट्रपति एडुआर्डो फ्रेई मोंटालवा एनटार्टिका एयरबेस जा रहा था।

Share it
Top