Home » दुनिया » लीबिया को सैन्य समर्थन देने के करीब तुर्की

लीबिया को सैन्य समर्थन देने के करीब तुर्की

👤 manish kumar | Updated on:15 Dec 2019 1:49 PM GMT

लीबिया को सैन्य समर्थन देने के करीब तुर्की

Share Post

इस्तांबुल । तुर्की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त लीबियाई सरकार को सैन्य समर्थन देने के करीब है। इस आशय का एक करार संसद के पास मंजूरी के लिए देर शनिवार को भेजा गया जिसमें अनुरोध करने पर त्वरित कार्रवाई भेजने का भी प्रावधान है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।विदित हो कि पिछले महीने अंकारा और त्रिपोली ने विस्तारित सुरक्षा एवं सैन्य समझौता पर हस्ताक्षर किए थे और अलग से समुद्री सीमाओं पर एक समझौता ज्ञापन पर भी दस्तखत किए थे।

हालांकि ग्रीस ने समुद्री सीमाओं से संबंधित करार को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था।इसके बाद समुद्री समझौता को स्वीकृति के लिए संयुक्त राष्ट्र को भेज दिया गया, जबकि सैन्य समझौते को शनिवार देर शाम तुर्की की संसद में पेश किया गया। संसद की मुहर लगने के बाद यह लागू हो जाएगा।

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि संसद में इस समझौते पर कब मतविभाजन होगा। वैसे संसद पर राष्ट्रपति रिसेप तैयप अर्दोआन की एके पार्टी का नियंत्रण है।इस बीच पूर्व में स्थित लीबियाई राष्ट्रीय सेना के प्रमुख ने गुरुवार को अपनी सेना को मध्य त्रिपोली की ओर कूच करने का आदेश दिया और कहा कि यह अंतिम लड़ाई होगी।

Share it
Top