Home » दुनिया » यमन : हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में 75 जवान मारे गए

यमन : हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में 75 जवान मारे गए

👤 manish kumar | Updated on:20 Jan 2020 1:00 PM GMT

यमन : हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में 75 जवान मारे गए

Share Post

दुबई । हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में यमन के 70 जवान मारे गए हैं। यह हमला मारिब के केंद्रीय प्रांत में स्‍थित एक मस्‍जिद पर किया गया। यह जानकारी चिकित्सा और सैन्य सूत्रों ने रविवार को दी।

सूत्रों ने कहा है कि शनिवार को मारिब में सैन्य ठिकाने में स्‍थित एक मस्‍जिद पर हूतियों ने हमला किया। यह इलाका सना से 170 किलोमीटर दूर पूर्व में है। यह हमला शाम के वक्त इबादत के दौरान हुआ। मारिब सिटी हॉस्‍पिटल के सूत्रों ने हमले में 70 जवानों की मौत होने की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है वर्ष 2014 से सऊदी अरब समर्थित यमन का ईरान समर्थित हूतियों से संघर्ष जारी है। हूतियों का सना की उत्तरी राजधानी पर कब्जा है। यमन के राष्‍ट्रपति आबेद्राब्‍बू मंसूर हादी ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। यह जानकारी आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी सबा ने दी है। सबा ने अपनी रिपोर्ट में मरने वालों के बारे में विस्‍तृत जानकारी नहीं दी।

Share it
Top