Home » दुनिया » ट्रंप समेत कई अमेरिकी और भारतीय हस्तियों ने कोबे ब्राइयंट के निधन पर जताया शोक

ट्रंप समेत कई अमेरिकी और भारतीय हस्तियों ने कोबे ब्राइयंट के निधन पर जताया शोक

👤 manish kumar | Updated on:27 Jan 2020 2:00 PM GMT

ट्रंप समेत कई अमेरिकी और भारतीय हस्तियों ने कोबे ब्राइयंट के निधन पर जताया शोक

Share Post

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई बड़ी हस्तियों ने सदाबहार बास्केटबॉल चैम्पियन कोबे ब्राइयंट की मौत पर शोक जताया है। कोबे के साथ उनकी नौ साल की बेटी जाना की भी मौत हो गई है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का निधन हो गया। ये बहुत ही बुरी खबर है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने मीडिया को बताया कि ब्राइयंट उन चार लोगों में से एक हैं जो एक निजी हेलिकॉप्टर से जा रहे थे। यह हेलिकॉप्टर अज्ञात परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गय।

रैपर कार्डी बी ने एक रोने वाले इमोजी के साथ इसे भयावह घटना बताया। इसके कुछ देर बात टेलर स्फ्विट ने ट्वीट किया कि मेरे दिल के टुकड़े हो गए हैं। मैं इनके परिवारों के दुख का बयां नहीं कर सकता। वे मेरे बहुत करीब थे।

जोर्डन वुड्स ने लिखा कि मेरे पास दुख बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। साथ ही उन्होंने टूटे दिल का इमोजी लगाया। वहीं क्रिसी टाइगन ने लिखा है कि वह विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि यह सच है।जिम्मी किमेल ने लिखा है कि वो बहुत महान और मेहनती थे।

फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टीनो रोनाल्डो ने लिखा कि कोबे और उनकी बेटी जियाना की मौत की खबर दिल तोड़ देने वाली है। वह कई लोगों के आदर्श थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा कि कोबे कोर्ट में आते ही कमाल करते थे। एक मां-बाप होने के नाते हमारे लिए ये ज्यादा दर्द देने वाली घटना है। मिशेल और मैं वनेसा को दर्द सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।

अदाकारा किम कर्दाशियां ने कोबे की बेटी जाना के साथ कोबे की एक तस्वीर शेयर की है। जाना भी इस दुर्घटना में मारी गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने लिखा है कि बेहद उदास महसूस कर रहेा हूँ। बचपन की कई यादें ताजा हो गई हैं। हम बचपन में उन्हें कोर्ट में खेलता देखने के लिए जल्दी जाग जाते थे। ईश्वर से आत्मा का शांति के लिए प्रार्थना करते हुए विराट ने उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा ने लिखा है कि खेल जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर उनकी और उनका बेटी की आत्मा को शांति दे।

वहीं, रविवार शाम ग्रैमी अवॉर्ड समारोह के बीच भी कोबे के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। हिस

Share it
Top