Home » दुनिया » इंडोनेशिया : आतंकी संगठन आईसीस से जुड़े नागरिकों को वापस नहीं लिया जाएगा

इंडोनेशिया : आतंकी संगठन आईसीस से जुड़े नागरिकों को वापस नहीं लिया जाएगा

👤 manish kumar | Updated on:13 Feb 2020 11:39 AM GMT

इंडोनेशिया : आतंकी संगठन आईसीस से जुड़े नागरिकों को वापस नहीं लिया जाएगा

Share Post

जकार्ता । इंडोनेशिया सरकार की ओर से कहा गया है कि वह अपने उन लगभग 700 नागरिकों को वापस नहीं लेगा, जो इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि छोटे बच्चों को वापस बुलाने पर वह सोच सकते हैं। इस मुद्दे ने दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल राष्ट्र को विभाजित कर दिया है।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का कहना है कि वह उन संदिग्ध आतंकवादियों और उनके परिवारों को वापस बुलाने के पक्ष में नहीं हैं, जो सीरिया और अन्य देशों में गए थे।

वहीं, सुरक्षा मामलों के मंत्री महमूद एमडी ने कहा है कि सीरिया में मौजूद 680 इंडोनेशियाई ,जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं उन्हें सुरक्षा कारणों और आईएस समूह द्वारा बार-बार किए जाने वाले हमलों के कारण स्वेदश लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने जकार्ता के पास राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने निर्णय लिया है कि सरकार 267 मिलियन इंडोनेशियाई नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग वापस आते हैं तो वे यहां के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि, सरकार 10 साल के या उससे कम उम्र के बच्चों को वापस लाने के बारे में सोच सकती है।

(हिस)

Share it
Top