Home » दुनिया » दो माह में समाप्त हो सकता है जानलेवा कोरोना वायरस : WHO

दो माह में समाप्त हो सकता है जानलेवा कोरोना वायरस : WHO

👤 manish kumar | Updated on:13 Feb 2020 11:43 AM GMT

दो माह में समाप्त हो सकता है जानलेवा कोरोना वायरस : WHO

Share Post

बीजिंग । जानलेवा कोरोना वायरस से चीन समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. चीन में अब तक इस जानलेवा वायरस से 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 44,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके है. वहीं चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 24 देशों में फैल चुका है. चीन के अलावा इससे प्रभावित अन्य देशों में भी कोरोना वायरस से ग्रसित 319 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ लोगों में दहशत है, तो दूसरी तरफ इस जानलेवा वायरस को लेकर कई तरह के झूठ फैलाए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स की तरफ से एक राहत की खबर सामने आई है. चीन के मेडिकल एक्सपर्ट्स के हवाले से दावा किया है कि अप्रैल इस जानलेवा वायरस से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

जंहा यह भी कहा जा रहा है कि चीन के चिकित्सकीय (महामारी) विशेषज्ञों का अनुमान है कि अप्रैल तक कोरोना वायरस का संकट खत्म हो सकता है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस को लेकर अब भी बेहद गंभीर है. WHO ने कोरोना वायरस को अति गंभीर वैश्विक खतरा घोषित किया है. मालूम हो कि चीन में इस गंभीर वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1100 के पार पहुंच चुकी है.

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन में कंपनियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से चीन के बहुत से मुख्य बाजार बंद हैं. कोराना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान सिटी में जनजीवन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है.


Share it
Top