Home » दुनिया » अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा एजेंसी आगरा में 17 से जमाएंगे डेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा एजेंसी आगरा में 17 से जमाएंगे डेरा

👤 manish kumar | Updated on:16 Feb 2020 9:47 AM GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा एजेंसी आगरा में 17 से जमाएंगे डेरा

Share Post

आगरा । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ताल महल की दीदार करने 24 फरवरी को आगरा पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर अमेरिका सुरक्षा एंजेसी की टीम 17 फरवरी से आगरा में रहेगी। ट्रंप के दौरे को लेकर आगरा हाई अर्लट पर हैं। खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं। ताज व उसके पांच किलो मीटर के क्षेत्र में आने जाने वाले तथा रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस सत्यापन करेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 200 से अधिक अधिकारी 17 से 25 फरवरी तक तैनात रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आगरा प्रशासन के साथ शासन भी प्रतिदिन सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने में लगा हुआ है। किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो इसलिए हर तैयारी पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है। 24 फरवरी को शाम साढ़े चार से छह बजे तक रहेंगे,जिसके लिए करीब सुरक्षा व्यवस्था में पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात किये जाएंगे। ताज व खेरिया के आस पास के पांच किलो मीटर तक रहने वाले हर व्यक्ति का सत्यापन किया जायेगा। करीब दो लाख लोगों का प्रशासन पहचान पत्र जारी करेगा।

ताज के आसपास के क्षेत्र में 23 फरवरी से छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये जाएगे। ट्रंप की सुरक्षा एंजेसी के अधिकारी हर रोज अधिकारियों के साथ समीक्षा कर सुरक्षा के बंदोवस्त करेंगे। वहीं सुरक्षा एंजेसीयों ने ट्रंप के दौर के दौरान दो घंटे तक उस रूट पर बने घरों में रहने वाले लोगों का बाहर ना निकलने की बात कही है। इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन ना हो इस लिए प्रशासन ने उन लोगों को भी चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।

(हिस)

Share it
Top