Home » दुनिया » पाकिस्तान : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुतारेस का पाकिस्तान दौरा

पाकिस्तान : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुतारेस का पाकिस्तान दौरा

👤 manish kumar | Updated on:16 Feb 2020 9:50 AM GMT

पाकिस्तान : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुतारेस का पाकिस्तान दौरा

Share Post

चंडीगढ़ । संयुक्त राष्ट्र सचिव एंटोनिया गुतारेस का रविवार से पाकिस्तान दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे में वह करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए भी आएंगे। गुतारेस रविवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे और आज ही वह प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

सयुंक्त राष्ट्र प्रमुख स्थिर विकास एवं जलवायु परिवर्तन के संबंध में होने वाले एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वह मंगलवार को बाद दोपहर या बुधवार को करतारपुर साहिब के दर्शन को जा सकते हैं।

17 फरवरी को गुतारेस अफगानिस्तान के शरणार्थियों को पाकिस्तान द्वारा शरण दिए जाने के 40 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 18 फरवरी को वह लाहौर दौरे पर रहेंगे। जहां विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों से रूबरू होकर पाकिस्तान के पोलियो टीकाकरण अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे।

19 फरवरी को उनकी न्यूयॉर्क वापसी है। इससे पहले वह गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने के अलावा कॉरिडोर का भी अवलोकन करेंगे।

(हिस)

Share it
Top