Home » दुनिया » कोरोना वायरस : यूरोप में पहली मौत की पुष्टि

कोरोना वायरस : यूरोप में पहली मौत की पुष्टि

👤 manish kumar | Updated on:16 Feb 2020 9:52 AM GMT
Share Post

पेरिस । नोवेल कोरोना वायरस की चपेट में आकर एशिया के बाहर पहली मौत फ्रांस में हुई है, जहां एक चीनी पर्यटक इस खतरनाक संक्रमण का शिकार हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने शनिवार को कहा कि पीड़ित एक 80 वर्षीय पर्यटक था, जो चीन के हुबेई प्रांत से आया था। इस पर्यटक की शुक्रवार को मौत हो गई।

पीड़ित 16 जनवरी को फ्रांस आया था और उसे 25 जनवरी को पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस घातक वायरस के कारण शनिवार तक चीन में कुल 1,523 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। इससे पहले इस वायरस के कारण चीन से बाहर केवल तीन मौतें दर्ज की गई हैं, जोकि हांगकांग, जापान और फिलीपींस में हुई थीं।

Share it
Top