Home » दुनिया » चीन : 3 हजार से अधिक चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित, 5 की मौत

चीन : 3 हजार से अधिक चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित, 5 की मौत

👤 manish kumar | Updated on:22 Feb 2020 9:55 AM GMT

चीन : 3 हजार से अधिक चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित, 5 की मौत

Share Post

बीजिंग । कोरोना का कहर जारी है । पूरे चीन में 3019 चिकित्सक नये कोरोना वायरस से संक्रमित थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई । 18 फरवरी को वुहान शहर के वुछांग अस्पताल के प्रमुख 51 वर्षीय ल्यू चीमिंग का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया ।

20 फरवरी की आधी रात तक चीन में नये कोरोना वायरस से संक्रमित 18264 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और लगातार नौ दिनों तक प्रतिदिन 1 हजार से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं । अब तक चीन के विभिन्न क्षेत्रों ने हुपेइ के समर्थन के लिए 30 हजार से अधिक चिकित्सक भेजे हैं ।

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने हाल ही में निर्देश दिया कि हमें चिकित्सकों की सुरक्षा को महत्व देना चाहिए ताकि वे निरंतर महामारी से लड़ाई लड़ सकें। चीन सराकर ने अधिसूचना जारी कर चिकित्सकों के कार्य और आराम की स्थिति सुधारने की बात कही है।

Share it
Top