Home » दुनिया » इजराइल का गाजा और सीरिया में जिहादी ठिकानों पर हमला

इजराइल का गाजा और सीरिया में जिहादी ठिकानों पर हमला

👤 manish kumar | Updated on:25 Feb 2020 11:40 AM GMT

इजराइल का गाजा और सीरिया में जिहादी ठिकानों पर हमला

Share Post

येरुसलम । इजरायली सेना ने कहा है कि उसने रॉकेट हमलों के जवाब में गाजा और सीरिया में एक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं। इजराइल की सेना ने कहा कि दक्षिणी दमिश्क और गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद के ठिकानों को अपना निशाना बनाया।

इजरायली सेना ने सीरिया पर हमला करना स्वीकार करते हुए कहा कि यह इस्लामिक जिहाद की गतिविधि का एक प्रमुख केंद्र है। दूसरी ओर सीरिया ने दावा किया कि उसकी हवाई रक्षा प्रणाली ने इजरायल की अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया।

गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायल के हमलों से चार लोग घायल हो गए हैं लेकिन मरने वालों की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। रविवार को पहले गाजा पट्टी से दागे गए कम से कम 20 रॉकेटों के दक्षिणी इजराइल में गिरने के बाद इजराइल द्वारा ताजा हमले शुरू किए गए। अभी तक किसी के भी इन हमलों में मारे जाने की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि लड़ाई रविवार सुबह तब शुरू हुई जब इजराइल ने गाजा पट्टी के साथ लगी अपनी सीमा पर इस्लामी जिहाद के एक सदस्य को मार डाला। इजराइल की सेना ने कहा कि वो आदमी विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहा था।

(हिस)

Share it
Top