Home » दुनिया » अमेरिका : ट्रम्प के फिर जीतने के आसार, 49 प्रतिशत लोगों की पसंद बने

अमेरिका : ट्रम्प के फिर जीतने के आसार, 49 प्रतिशत लोगों की पसंद बने

👤 manish kumar | Updated on:25 Feb 2020 11:44 AM GMT

अमेरिका : ट्रम्प के फिर जीतने के आसार, 49 प्रतिशत लोगों की पसंद बने

Share Post

वाशिंगटन । डोनाल्ड ट्रम्प की लोकप्रियता की रेटिंग इस चुनावी वर्ष के महत्वपूर्ण समय में सुधर रही है। इससे व्हाइट हाउस के लिए ट्रम्प के दूसरा कार्यकाल हासिल करने की संभावना बढ़ गई है। गैलप के एक नये सर्वेक्षण में 49 प्रतिशत लोग ट्रम्प के फिर राष्ट्रपति बनने के पक्ष में हैं। जनवरी 2017 के बाद से राष्ट्रपति के लिए पहली बार लोगों की राय सकारात्मक रूप से बढ़ी है।

गैलप ने इस सर्वेक्षण में ट्रम्प को 49 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग और 48 प्रतिशत की अस्वीकृति रेटिंग दी है। जनवरी 2017 में राष्ट्रपति पद की शुरुआत के बाद से राष्ट्रपति ट्रम्प की लोकप्रियता पहली बार बढ़ी है। ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू होने के बाद से उनकी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है। सीनेट में महाभियोग परीक्षण के समय ट्रम्प की औसत अनुमोदन रेटिंग 43.3 प्रतिशत और अस्वीकृति रेटिंग निराशाजनक रूप से 52.2 प्रतिशत थी।

ट्रम्प की अनुमोदन रेटिंग सही समय पर बढ़ती जा रही है। लगभग 46 प्रतिशत और 54 प्रतिशत के बीच अनुमोदन रेटिंग वाले राष्ट्रपति को आम तौर पर कड़े और करीबी चुनावी मुकाबले का सामना करना पड़ता है। 45 प्रतिशत या उससे कम पर अनुमोदन रेटिंग वाले राष्ट्रपति आमतौर पर हार जाते हैं। यदि पिछले इतिहास के हिसाब से देखा जाये तो ट्रम्प की स्वीकृति रेटिंग उनको फिर से चुनाव जिताने के लिए पर्याप्त हो सकती है।

मिशिगन और पेंसिल्वेनिया के अलावा 2016 में ट्रम्प ने सबसे छोटे अंतर से विस्कॉन्सिन राज्य में जीत हासिल की थी। इस सप्ताह क्विनिपियाक के एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि ट्रम्प विस्कॉन्सिन में सभी डेमोक्रेट उम्मीदवारों से सात प्रतिशत या उससे ज्यादा से आगे थे। इस सर्वेक्षण में विस्कॉन्सिन के मतदाताओं के बीच ट्रम्प की स्वीकृति रेटिंग 51 प्रतिशत थी।

डेमोक्रेटिक पार्टी विस्कॉन्सिन राज्य हार जाती है तो उसके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को ट्रम्प द्वारा जीते गए एक और राज्य के साथ-साथ मिशिगन और पेंसिल्वेनिया जीतने की जरूरत होगी। एरिजोना और फ्लोरिडा ऐसे राज्य हो सकते हैं क्योंकि 2018 के मध्यावधि चुनाव में ये दोनों राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए उपयोगी साबित हुए थे। रविवार को एक सीबीएस न्यूज पोल के नतीजों में कहा गया कि 65 प्रतिशत अमेरिकियों को लगता है कि ट्रम्प आखिर में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के खिलाफ एक कड़े चुनावी मुकाबले मे फिर जीतेंगे।

(हिस)

Share it
Top