Home » दुनिया » कोरोना वायरस से यूरोप में मची तबाही, जबकि स्पेन में 435 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से यूरोप में मची तबाही, जबकि स्पेन में 435 लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:24 March 2020 5:18 AM GMT

कोरोना वायरस से यूरोप में मची तबाही, जबकि स्पेन में 435 लोगों की मौत

Share Post

लॉस एंजेल्स। यूरोप में इटली, स्पेन, फ़्रांस और अब इंग्लैंड में कोरोना वायरस के क़हर ने निरीह और असहाय वृद्धजनों को जकड़ लिया है। इन देशों में हज़ारों की तादाद में नए संक्रमित मामले आ रहे हैं.। न्यूयॉर्क में विस्फोटक स्थिति बनी हुई है। अमेरिका में सौ लोग मरे हैं, जिनमें ज़्यादातर न्यूयॉर्क से हैं। स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में 4321 नए मामले तो आए ही, वहाँ एक दिन में 435 मौतों (कुल 2207) ने स्पेन सरकार को झकझोर दिया है.। इतनी मौतें स्पेन में पहली बार हुई हैं ।

इटली में भी 4789 नए संक्रमित मामलों के साथ 601 मौतें हुई और वहाँ कुल 6077 मौतें हो चुकी हैं। इंग्लैंड में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने लाक डाउन कर दिया है। इंग्लैंड में एकाएक करोना का प्रकोप तेज हो गया और वहाँ रविवार को एकसाथ 54 मौत हो गई, जिससे वहाँ अब तक 335 लोग मर चुके हैं।

विश्व भर में करोना के क़हर से कुल 16358 लोग मर चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटों में 1720 लोगों का जानें गँवानी पड़ी है। इसके बावजूद कुल 375035 संक्रमित लोगों के लिए एक आस बची है कि एक तिहाई संक्रमित एक लाख से अधिक ठीक हो कर घर लौट रहे हैं।

जेनेवा में डब्ल्यू एच ओ के महानिदेशक टेडरोस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से पहले ६७ दिनों में एक लाख संक्रमित मामले सामने आए तो इसके अगले ग्यारह दिनों में एक लाख और मामले जुड़े। लेकिन एक लाख जो नए मामले चार दिनों में आए हैं, उस से प्रतीत होता है कि कोरोना का प्रकोप दुनिया भर के लिए महँगा साबित होगा। उन्होंने अमेरिका और जी सात देशों के नेताओं से अपील की है कि वे एकजुट होकर एक राष्ट्र केरूप में ठोस निर्णय लें(हिस)

Share it
Top