Home » दुनिया » यूरोप में कोरोना दैत्य का तांडव, इटली में 743, स्पेन में 680 मरे

यूरोप में कोरोना दैत्य का तांडव, इटली में 743, स्पेन में 680 मरे

👤 manish kumar | Updated on:25 March 2020 7:14 AM GMT

यूरोप में कोरोना दैत्य का तांडव, इटली में 743, स्पेन में 680 मरे

Share Post

लॉस एंजेल्स। यूरोप में कोरोनावायरस के तांडव से होने वाले जानमाल की क्षति का सिलसिला बना है। यूरोपीय देशों में स्पेन और इटली के साथ साथ फ़्रांस में भी चरमराती हेल्थकेयर के कारण सैकड़ों में मौतें हो रही है। पिछले चौबीस घंटों में इटली में (743) में सात सौ से अधिक मौतें हुईं जबकि स्पेन में पहली बार बड़ी तादाद में 680 मौतें हुई है। इंग्लैंड में लाक डाउन के बावजूद 1427 नए मामले दर्ज हुए और 87 लोगों की पिछले 24 घंटों में मौत हुई। यूरोपीय देशों में छोटे छोटे देशों नीदरलैण्ड ( 63 मौतें) स्विट्जरलैंड ( दो ), बेल्जियम (34 मौतें), स्वीडन (13), पुर्तगाल (10) और डेनमार्क (8) में दयनीय स्थिति बनी हुई है। रूस में अभी तक कोरोना से एक मौत हुई है जबकि वहाँ 495 संक्रमित मामले हैं और पिछले 24 घंटों 57 नए संक्रमित लोग जुड़े हैं। विश्व भर में पिछले 24 घंटों में 2296 लोगों की मृत्यु हुई है। चीन और हांगकांग में मात्र 29 नए मामले दर्ज हुए, जबकि कोई मृत्यु का समाचार नहीं है।

फ़्रांस में 240, अमेरिका में 145 और ईरान में 122 मौतें दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में इन देशों में हज़ारों की तादाद में कोरोना संक्रमण मरीज़ों का ताँता लगा हुआ है। इटली में कोरोना संक्रमण से 5249, स्पेन में 6922, अमेरिका 9875 और फ़्रांस में 2448 तथा जर्मनी में 3935 लोग (मृत्यु 36) अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, जहाँ बिस्तरों की कमी बनी हुई है। न्यू यॉर्क में कोरोना की चरम सीमा आने में दो से तीन सप्ताह और लग सकते हैं।

विश्व में कोरोना वायरस से 18810 मौतें हो चुकी हैं जबकि इस संक्रामक रोग से 2,94,119 लोग पीड़ित हैं। यह कोरोना वायरस 197 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। अभी तक कोरोनावायरस से तेरह हज़ार 269 लोग गंभीर रूप से बीमार है, जबकि एक तिहाई से भी कम अर्तात 108388 लोग इस घातक संक्रमण से उबर सके हैं। इनके अलावा दो लाख अस्सी हज़ार 850 लोग इस घातक रोग से संक्रमित है। एजेंसी/हिस

Share it
Top