Home » दुनिया » अमेरिका में कोरोना वायरस बरपा रहा अपना कहर, रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा

अमेरिका में कोरोना वायरस बरपा रहा अपना कहर, रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा

👤 manish kumar | Updated on:28 March 2020 7:04 AM GMT

अमेरिका में कोरोना वायरस बरपा रहा अपना कहर, रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा

Share Post

न्यूयॉर्क। जॉन हापकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले चीन (81,782) और इटली (80,589) से भी अधिक हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 82,404 से अधिक हो गई है।

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से 5,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 24,000 लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका में कोरोनावायरस के कारण अब तक 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं।

यूरोप के देशों में कोरोनावायरस के सबसे अधिक रोगी इटली में हैं। इटली में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा 8,215 मौतें हुई हैं। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,000 है, जबकि कोरोनावायरस महामारी से 580 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन ने डायसन से 10,000 वेंटिलेटर का आपातकालीन आदेश दिया है।

चीन ने तीन दिन बाद अपने पहले स्थानीय रूप से संक्रमित कोरोनावायरस मामले और 54 नए आयातित मामलों की सूचना दी है। इसे देखते हुए बीजिंग ने एयरलाइनों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तेजी से कटौती करने का आदेश दिया है। चीन को डर है कि विदेशी यात्री कोरोनावायरस को फिर से फैला सकते हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि देश में संक्रमणों की संख्या 81,340 हो गई और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3,292 हो गया है। ज्यादातर चीनी नागरिकों के घर लौटने के कारण बढ़ रहा आयातित संक्रमण अब चीनी अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है।

महामारी के कारण स्पेन ने लॉकडाउन का समय 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया। स्पेन में कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,089 हो गया। उधर ईरान ने शहरों के बीच यात्रा प्रतिबंध शुरू किया है। ईरान में अब तक कोरोनावायरस के 29,406 संक्रमण और 2,234 मौतें हुई हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण सऊदी अरब ने 250 विदेशी कैदियों को रिहा कर दिया है।

New York, John Hapkins University, latest data, America, coronavirus, infection, China, Italy

Share it
Top