Home » दुनिया » एडीबी बैंक ने बांग्लादेश को तीन लाख डॉलर मदद के रूप में दिया

एडीबी बैंक ने बांग्लादेश को तीन लाख डॉलर मदद के रूप में दिया

👤 manish kumar | Updated on:29 March 2020 8:59 AM GMT

एडीबी बैंक ने बांग्लादेश को तीन लाख डॉलर मदद के रूप में दिया

Share Post

ढाका । कोरोनावयरस महमारी अब वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर फैल गई है। इसी बीच बांग्लादेश के सामने मदद का हाथ बढ़ाते हुए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने तीन लाख डॉलर मदद के रूप में दिया है। इस ग्रांट के तहत स्वास्थ्य और सुरक्षा सामग्री दी जाएगी। इस सामग्री में एन-95 मास्क, सेफ्टी एपरन, थरमोमीटर, बायोहजार्ग बाग शामिल है।

कंट्री डायरेक्टर मनमोहन प्रकाश ने कहा कि एशियन डेवेलेपमेंट बैंक बांग्लादेश को मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे बांग्लादेश को इस महामारी से लड़ने में मजबूती मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में कोरोनावायरस के अब तक कुल 48 माले दर्ज हुए हैं इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग रिकवर कर गए हैं। वैश्विक स्तर पर संक्रमित लोगों का संख्या 597335, जबकि 131712 लोग रिकवर कर गए हैं और 27365 लोगों की मौत हो गई है।(हि.स.)

Share it
Top