Home » दुनिया » साउथ कोरिया में भी रोनोवायरस के मामले बढ़े

साउथ कोरिया में भी रोनोवायरस के मामले बढ़े

👤 manish kumar | Updated on:30 March 2020 5:37 AM GMT

साउथ कोरिया में भी रोनोवायरस के मामले बढ़े

Share Post

सीओल । कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अपने एक बयान में कहा कि कोरोनोवायरस के मामले आठ से बढ़कर 152 हो गए हैं। दक्षिण कोरिया में इसका प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है, इस वायरस से हर दिन मामले दर्ज किये जा रहे है।

अभी भी सियोल महानगरीय क्षेत्र में जारी मामलों या विदेश से लौटने वाले लोगों के बारे में चिंताएं हैं। केसीडीसी का कहना है कि सियोल और उसके आसपास के ग्योंगिगी प्रांत में 105 नए मामलों में से 35 दर्ज किए गए, जहां दक्षिण कोरिया के 51 मिलियन लोगों में से आधे से अधिक रहते हैं। हिस

Share it
Top