Home » दुनिया » भूटान में आज से 21 दिन का क्वारनटीन घरों में रहने के सलाह

भूटान में आज से 21 दिन का क्वारनटीन घरों में रहने के सलाह

👤 manish kumar | Updated on:31 March 2020 7:07 AM GMT

भूटान में आज से 21 दिन का क्वारनटीन घरों में रहने के सलाह

Share Post

भूटान। भारत के पड़ोसी देश भूटान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए (31 मार्च) से 21 दिन के लिए क्वारंटीन बढ़ाने का फैसला किया है। भूटान में अब तक चार कोरोनो वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भूटान सरकार ने क्वारंटीन की समय सीमा को 21 दिन बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस दुनिया के 177 देशों में फैल चुका है और इस वायरस से 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है'।

भूटान के प्रधानमंत्री की ओर से ट्वीट किया गया है कि सरकार ने कल से शुरू हो रहे क्वारंटीन की समय सीमा को 21 दिन तक बढ़ाने का फैसला लिया है। भूटान में चौथा पॉजिटिव केस एक छात्र में आया जो विदेश में पढ़ाई करता था और हाल ही में स्वदेश लौटा था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यहां हर चीज नियंत्रण में है, लोग ध्घबराए नहीं। हिस

Share it
Top