Home » दुनिया » न्यूयॉर्क में अमेरिकी नौसेना के जहाज में हो रहा इलाज

न्यूयॉर्क में अमेरिकी नौसेना के जहाज में हो रहा इलाज

👤 manish kumar | Updated on:1 April 2020 7:52 AM GMT

न्यूयॉर्क में अमेरिकी नौसेना के जहाज में हो रहा इलाज

Share Post

न्यूयॉर्क । अमेरिकी नौसेना का एक जहाज अस्पताल सोमवार को न्यूयॉर्क के बंदरगाह में पहुंच गया है। अमेरिका ने कोरोनावायरस महामारी के चरम से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया है। अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक मौतों का आंकड़ा 3,000 से अधिक हो गया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सामान्य स्थिति में लौटने के लिए अपने ईस्टर के लक्ष्य को छोड़ने के बाद नौसेना के 1,000-बेड वाले जहाज अस्पताल यूएसएनएस कम्फर्ट को मैनहट्टन बंदरगाह पर भेजा गया। 894 फुट लंबे जहाज अस्पताल में एक दर्जन ऑपरेशन कक्ष भी हैं। शनिवार को जब यूएसएनएस कम्फर्ट जहाज अस्पताल वर्जीनिया के नॉरफ़ॉक से रवाना हुआ तो भीड़ ने खुश होकर उसका स्वागत किया था।

इस जहाज अस्पताल का आगमन ऐसे समय में हुआ जब वर्जीनिया, मैरीलैंड और राजधानी वाशिंगटन, नागरिकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने वाले नवीनतम क्षेत्र बन गए हैं। इसका मतलब है कि लगभग तीन-चौथाई अमेरिकी अब लॉकडाउन के में रह रहे हैं या रहने वाले हैं।

Share it
Top