Home » दुनिया » चीनी प्रशासन ने उठाया सख्त कदम , जानवरों के मांस खाने पर लगाया गया प्रतिबंध

चीनी प्रशासन ने उठाया सख्त कदम , जानवरों के मांस खाने पर लगाया गया प्रतिबंध

👤 manish kumar | Updated on:3 April 2020 7:26 AM GMT

चीनी प्रशासन ने उठाया सख्त कदम , जानवरों के मांस खाने पर लगाया गया प्रतिबंध

Share Post

शेनझेन। चीन का पहला ऐसा शहर शेनझेन जहाँ कुत्ते-बिल्ली के मांस खाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है । यह नया कानून 1 मई से लागू होगा। ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल के एक आंकड़े के मुताबिक पूरे एशिया में साल भर में 3 करोड़ कुत्ते मार कर खाये जाते है। शेनजेन सरकार ने 1 अप्रैल को इस कानून को पास किया है जिसे 1 मई से लागू किया जाएगा।

यह फैसला सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लिया है। सिर्फ चीन में ही हर साल 1 करोड़ कुत्ते और 40 लाख बिल्लियों को लोग मारकर खा जाते हैं। चीन के किसी शहर में पहली बार इस तरह का बैन लगा है। चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद यह कदम उठाया गया। वायरस का संक्रमण जानवरों के मांस के जरिए इंसान के शरीर में पहुंचा है। इसके बाद चीनी प्रशासन जानवरों के मांस के खाने और उसका व्यापार करने को लेकर सख्त कदम उठा रहा है। हिस

Share it
Top