Home » दुनिया » इस्लामाबाद में कोरोना का कहर जारी, 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

इस्लामाबाद में कोरोना का कहर जारी, 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

👤 manish kumar | Updated on:8 April 2020 8:56 AM GMT

इस्लामाबाद में कोरोना का कहर जारी, 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

Share Post

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना से आज पहली मौत हुई है। इस्लामाबाद सरकार ने आठ दिनों के लिए लागू लॉकडाउन को और आठ दिनों के लिए बढ़ा दिया है क्योंकि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82 दर्ज की गई है। इस्लामाबाद के उपायुक्त मोहम्मद हमजा शफकत ने बताया कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय एहतियात के तौर पर संघीय सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को देखते हुए लिया लिया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर सुबह जारी आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चार रोगियों की मौत हो गई है। मंगलवार तक, पाकिस्तान में कोरोनोवायरस से संक्रमितों की संख्या 3,864 हो गई है , जहां 500 से अधिक मामले नए हैं। इनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक पंजाब प्रांत में 1,918 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर सिंध है, जहां संक्रमतों की संख्या 932 हो गई है।

Share it
Top